बरेली/मीरगंज:- शासन के आदेशों पर मीरगंज के साप्ताहिक बाजार में बाल विकास अधिकारी राखी गुप्ता ने पोषण हाट बाजार मेला लगाया , जिसमें उन्होंने मेले में आयी महिलाओं को हरी सब्जियों ,दालों ,गुड़ चना के बारे में बताया कि यह सब चीज़ गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है ,उन्होंने बताया कि यह सरकार कि बहुत अच्छी मुहिम है आज उनको पोषण हाट बाजार लगाकर बहुत अच्छा लग रहा है वो आगे भी इस तरह के मेले लगाती रहेंगी और महिलाओं मे और जागरूकता लाएंगी। साप्ताहिक बाजार होने के कारण आज पोषण हाट बाजार के स्टाल पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी ,महिलाओं के अलावा पुरुषों ने भी पुष्टाहार के बारे में जानकारी प्राप्त की। मेले में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी मौजूद रहीं।
रिपोर्टर-स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा