पीलीभीत:- जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र मे महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी ।पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का किया निरीक्षण। .पीलीभीत थाना न्यूरिया क्षेत्रान्तर्गत निकट जंगल ग्राम बरी एक महिला जयवंती पत्नी मूलचंद उम्र करीब 35 साल निवासी ग्राम चौरा खेड़ा थाना न्यूरिया पीलीभीत का शव गन्ने के खेत में बरामद हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना की जानकारी ली गई व क्षेत्राधिकारी सदर/प्र0नि0 न्यूरिया को घटना का शीघ्र अनावरण हेतु कड़े निर्देश दिए। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर:- हिमांशु प्रताप सिंह