मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार





बिजनौर:- पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 3 किलो डोडा और अवैध शस्त्र बरामद की हैं। यह अभियुक्त काफी समय से जनपद के आसपास क्षेत्रों में मादक पदार्थ की तस्करी करने का काम कर रहे थे।यह अपराधी स्कूलों में बच्चों को नशीला पदार्थ भी सप्लाई करने का काम कर रहे थे।


नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए बिजनौर एसपी संजीव त्यागी द्वारा लगातार सभी थानों में रैंडम चेकिंग के आदेश दिए गए थे। इसी आदेश को लेकर धामपुर पुलिस ने के एम इंटर कॉलेज के ग्राउंड के गेट के पास से चेकिंग के दौरान 3 मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 3 किलो डोडा, एक मोटरसाइकिल, दो चाकू, एक तमंचा 12 बोर 3 मोबाइल फोन 6500 नगद रुपया बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि यह अपराधी जनपद के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में मादक पदार्थों को बेचने का काम कर रहे थे। यह काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे और बच्चों को नशे का आदी बना रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार करके इन्हें जेल भेज रही है।


रिपोर्टर:- लोकेन्द्र चौधरी