सहारनपुर:- सहारनपुर जनपद के गंगोहँ कस्बे मे राजस्व विभाग के लेखपाल को रिश्वत लेते एन्टी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।
सहारनपुर गंगोहँ थाना क्षेत्र के गांव ढलावली निवासी किसान शिवराज अपने पिता की मृत्यु के बाद विरासत करवाने के लिए लेखपाल के पास गया था। लेखपाल वीरसैन ने विरासत नाम कराने की ऐवज मे 7 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। जिसमे 5 हजार रूपये पहले व 2 हजार रुपये बाद मे देने की बात कही। शिवराज सिंह ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन की टीम से की थी। तो एन्टी करप्शन की टीम ने शिवराज के पैसो पर पाऊडर लगाकर दिया। जिसके बाद किसान ने वह पैसे रिश्वत के रूप मे लेखपाल को दिये। जिसके बाद एन्टी करप्शन के इंस्पेक्टर चन्द्रभान ने अपनी टीम के साथ लेखपाल वीरसैन को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद लेखपाल को गंगोहँ कोतवाली लाया गया। लेखपाल ने रिश्वत मे लिये 5 हजार रुपये कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई पर लग गये।
रिपोर्टर:- जोगेंदर कल्याण