लक्की ड्रा के नाम से ठगी करने वाले चार गिरफ्तार


 


बिजनौर:- बिजनौर के मंडावर मे पुलिस ने लकी ड्रा के नाम पर भोलेभाले लोगों से ठगी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग लकी ड्रा चलाकर इलैक्ट्राॅनिक सामान बाइक व कार का लालच देकर लोगों से पैसो की ठगी करते थे। एस0पी0 संजीव त्यागी ने बताया कि इस ठगी का पता चलते ही पुलिस ने बालावाली रोड पर गांव छाकडा के मंदिर पर लकी ड्रा की किताब, टिकट और नकदी के साथ मंडावर के ही गांव पाडली निवासी अनुज को दबोच लिया। इसके अलावा पुलिस ने मौ0 बाजार कला निवासी रियाज को भी लकी ड्रा की किताब और नकदी के साथ गिरफ्तार किया। इन दोनों ने पुलिस को बताया कि इन्होंने मिलकर एक इलैक्ट्रोनिक के सामान की दुकान की थी जब वो नहीं चली और उसमें घाटा हो गया तो उन्होंने लकी ड्रा से लोगों को ठगने की तरकीब निकाली और काफी दिनों से इस काम को कर रहे थे।


रिपोर्टर:-लोकेन्द्र चौधरी