लखनऊ:- गोमतीनगर के गंगा अपार्टमेंट में हाईकोर्ट जज के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आयी है, जहां सूचना मिलते ही कई पुलिस अधिकारी समेत फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची।
मामला जस्टिस से जुड़ा होने के चलते एसपी समेत सीओ और एसएचओ सहित फोरेंसिक की फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड और सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है के गंगा अपार्टमेंट के आई ब्लॉक स्तिथ 1107 फ्लैट इलाहबाद हाईकोर्ट के सिटींग जज अनिरुद्ध सिंह का है चोरी की बात का पता तब चला जब 11वे तल में रहने वाले आसपड़ोस के सभी लोगो के फ्लैट के बाहर से कुण्डी लगी हुई थी, जिस जिनको खोलने के लिए सिक्योरिटी की मदद ली गयी जिसके बाद जज के फ्लैट का दरवाज़ा खुला हुआ था और फ्लैट के सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
सूचना मिलते ही गोमतीनगर की पुलिस सहित सीओ और एसपी भी घटनास्थल का मुआइना करने पहुंचे और मामले जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक की फील्ड यूनिट ,डॉग स्क्वाड सहित सर्विलांस की टीम को बुलाया गया।
सीसीटीवी से लैस अपार्टमेंट के कुछ कैमरे दूसरी दिशा में थे इसका मतलब है चोरी करने चोरो ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी को मोड़ दिया फ्लैट के बहार और लिफ्ट के भी सीसीटीवी दुसरी दिशा में दिखाई दिए है , घर में रखे लाखो के गहनो के साथ साथ चोरो ने कीमती सामान भी लेकर उड़े है , लिहाज़ा पुलिस जांच के बाद चोरो को पकड़ने की बात कह रही है।