लखनऊ के इस अस्पताल में मरीजों का हो रहा शोषण





 


लखनऊ:- जहां प्रदेश सरकार प्रदेश में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा देने का वादा कर रही है. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को चलाने पर जोर दे रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोक बंधु राज नारायण अस्पताल प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहा है. यहां अस्पताल परिसर में सुविधाओ के नाम पर मरीजों का शोषण किया जा रहा है. इस अस्पताल में पीने का पानी, साफ सफाई, सुरक्षा आदि आवश्यक सुविधाएं नदारद है।

इस इस्पताल में आवश्यक बेडों व चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद कर की है परन्तु सभी धूल फांक रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात है कि इस अस्पताल में आयुष्मान भारत के मरीजों को भी दवाएं बाहर से लेनी पड़ती है। यहां मिलीभगत से प्रधानमंत्री औषधि केंद्र है परन्तु उस पर ताला लगा रहता है जिससे कि मरीजों कि सभी प्रकार की दवाएं बाहर डॉक्टरों द्वारा सेट कि हुए मेडिकल स्टोर से लाने को कहा जाता है।

यहां के महिला वार्ड का आलम ये है कि गर्मी के इस 44 डिग्री के तापमान में भयंकर उमस से भरा हुआ है जिसमें मरीज अपने मर्ज से ज्यादा गर्मी से तड़प रहे हैं। वहीं यहां भारती मरीजों द्वारा बताया गया कि यहां हम लोगों को  अपने इलाज के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। दवाएं और ग्लूकोज तक बाहर से लाना पड़ता है। सस्ती दवाएं तो यहां उपलब्ध है परन्तु महंगी दवाएं यहां मेडिकल स्टोर से लाने को कहा जाता है यहां तक कि ग्लूकोज तक बाहर से लेना पड़ता है जबकि सरकार दावा करती है है सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त और अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है।