अलीगढ़:- अलीगढ़ खैर कोतवाली पुलिस ने लोहागढ़ में प्रेम प्रसंग के चलते हुई लाखन की हत्या के मामले में युवती पक्ष की तीन महिलाओं को खैर कोतवाली के एस एच ओ विनोद कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव लोहागढ़ निवासी हरपाल के छोटे बेटे लाखन (20 वर्षीय) का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमें युवती के परिजनों ने लाठी-डंडों से गत शुक्रवार को लाखन की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी बाद में शव को लेकर परिजनों ने प्रदर्शन कर जाम लगाया था। इस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया था। युवती इस समय थाने में है वही नामजद आरोपी फरार हैं। पुलिस ने युवती पक्ष की लता पत्नी विजेंद्र सिंह, गीता पत्नी लक्ष्मण और शकुंतला पत्नी ओमबीर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
रिपोर्टर:- लक्षमण सिंह राघव