इटावा/जसवंतनगरः- नगर क्षेत्र के हाइवे मार्ग स्थित राजा इलेक्ट्रिक वर्क सोप की दुकान में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।नगर क्षेत्र में कैस्त के सामने हाइवे पर स्थित ग्राम धरवार निवासी ओम प्रकाश पुत्र राजाराम की हाईवे कैस्ट समीप स्थित राजा इलेक्ट्रिक वर्क सोप को चोरो ने निशाना बनाकर रविवार रात के समय वर्कशॉप की पिछवाडे की दीवार काटकर बेखौफ चोरो ने पीडि़त दुकान स्वामी के मुताबिक 25 हजार की नगदी ब करीब दो लाख कीमत का माल कॉपर का नया व पुराना कॉपर वायर आदि माल चोर समेत ले गए। दुकान स्वामी सोमवार सुबह दुकान खोलने आया दुकान का सारा माल इधर-उधर बिखरा पड़ा था तब चोरो की करतूतों का पता चला। एक ही दुकान में चोरों ने दो बार हाथ साफ किया इसे पुलिस की नाकामी ही कहा जाएगा क्योकि पुलिस बीते कुछ माह को ही चोरी का कोई सुराग नहीं लगा पाई थी कि चोरों ने इसी दुकान में 14-15 जनवरी को पहले 8बलाख का माल पर हाथ साफ कर दिया था। पहले वाली घटना में पुलिस अभी तक उसमें कोई सुराग नहीं लगा पाई थी कि कल रात एक और घटना घट गई। दुबारा की घटना में पुलिस को मामला दर्ज कर दिया है। दुकान के मालिक ने बताया कि कल हरदिन की तरह दुकान बंद कर घर गए थे सुबह जब लौटे तो उनके मानो होश उड़ गए। लोग दहशत में हैं। पुलिस महज मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति में लगी हुयी है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक