जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील सदर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न


 


पीलीभीत:- जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील सदर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने जनता की समस्याओ को गम्भीरता से सुना और उसका निस्तारण के लिये सम्वंधित विभाग को निर्देशित किया गया । किशन लाल विधायक द्वारा आज दैवीय आपदा से पीड़ित मैकूलाल पुत्र प्यारे लाल उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम हिम्मत नगर उर्फ चिरैंदापुर की आंधी तूफान में पेड गिरने से दबकर मृत्यु होने के कारण श्रीमती सोमवती पत्नी स्व0 मैकूलाल को रू0 चार लाख का चेक प्रदान कर आर्थिक सहायता की गई।


तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढं़ग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड़ करें। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना के स्टाल भी लगाये गये। तहसील समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश एवं उप जिलाधिकारी सदर व खण्ड7 विकास अधिकारी, तहसीलदार सदर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- हिमांशु प्रताप सिंह