जीत के बाद आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश, कार्यकर्ताओं का जताया आभार 




आजमगढ़:- लोकसभा चुनाव में मिली जीत का आभार जताने आज अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों को निशाने पर लिया. अखिलेश ने बढ़ती बेरोजगारी, यूपीएससी पेपर लीक, भारतीय सामानों पर अमेरिकी फैसले आदि पर दोनों सरकारों को घेरा।उन्होंने लोगों से एक बार फिर आह्वान किया कि भाजपा के झूठ को पहचानिये।
 
आईटीआई मैदान में आयोजित जनसभा में अखिलेश ने कहा कि 45 वर्षों में इतनी बेरोजगारी नहीं थी. हम तो साइकिल वाले है साइकिल चला लेंगे लेकिन जिन्होंने आप को समर्थन दिया है उन नौजवानो को तो रोजगार दो, उनसे पकौड़े न तलवाओ. 2 हज़ार, 4 हज़ार से खुशहाली नही आएगी. अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है. यूपीपीएससीपेपर लीक का जिक्र करते हुए कहा कि आयोग में लूट मची है. पहले यादव आयोग कहा था. पेपर सेट करने वाला और बेचने वाला पकड़ा गया इसके बाद भी बोल रहे है पिछली सरकार का पाप ढो रहे है अब बाबा और योगी इस तरह झूठ बोलेंगे तो समाज और सरकार कहा जायेगा।

अखिलेश ने लोगों का अपनी जीत के लिए आभार जताया. कहा कि यहां से समाजवादी रिश्ता कभी टूटने नही देंगे. ये ऐतिहासिक धरती है. राहुल सांकृत्यायन, अल्लामा शिब्ली के परिवार और उस परम्परा के वाहक लोगों का आभार है. हम केवल दो बार आ पाए, इसके बाद भी आपने लाखों वोटों से जिताकर अपना प्यार और एहसान इतिहास में दर्ज करा दिया है. कहा कि जब भी संसद में बोलूंगा, आज़मगढ़ की आवाज बनूंगा।

समाजवादियों पर हो रहे हमले पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि न जाने कितने समाजवादियों की जान चली गयी ये पुलिस, प्रशासन और सरकार कब जागेगी यह सोचने का सवाल है. अगर ये सोचते है कि ये समाजवादी कार्यकर्ता है इन्हे मारा जा सकता है तो समाजवादी के पास जनता की ताकत है और अगर संघर्ष का भी रास्ता अपनाना पड़ा तो हम लोग हटने वालो में से नहीं है।

अपने सम्बोधन में अखिलेश यादव ने कहा कि जिस दिन मेरे हाथ में सर्टिफिकेट मिला तो मैने सर्टिफिकेट छुपा दिया। क्योंकि घर में अगर दिखउंगा नही तो नाराजगीकुछ और हो जायेगी। मैने कहा कि जब तक मै जनता के सामने न दिखा दूं तब तक यह सार्टिफिकेट कोई देखेगा नही और हम इसे छुपाकर लेकर आये है।