जंगली जनावर ने चार दिन में दूसरी घटना को दिया अंजाम ,एक माह के बच्चे को उठा कर बनाया अपना निवाला


 


सहारनपुर:- सहारनपुर में आदमखोर कुत्तों का आंतक लगातार जारी है पिछले चार दिन मे जहा दो मासूम बच्चो को आदमखोर कुत्तों ने बनाया अपना निवाला बनाया है तो वही तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है आदमखोर कुत्तो से लोगो मे न सिर्फ दहशत है बल्कि आक्रोश भी पनपा हुआ है।


दरअसल पूरा मामला सहारनपुर थाना बेहट इलाके के दयालपुर गांव का है जहा आज एक बार फिर आदमखोर कुत्तों ने बना डाला एक माह के मासूम को अपना निवाला आंगन मे गूँजती किलकारी अचानक थम गयी अपने नौनिहालों को कुत्तो का निवाला कौन बनते देखना चाहता है लाख पहरो के बाद भी नौनिहाल आदमखोर कुत्तो का निवाला बन रहे है और पुलिस प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सो रहा है मौत की आगोश मे समा रहे नौनिहालों के मां बाप की वेदना भरी चीखे भी इन्हे जगाने मे नाकाम हो रही है  बडी मन्नतो के बाद घर मे बेटे का जन्म हुआ दिवांग मां-बाप अभी अपनी खुशी भी मना पाये अपने लाडले का नाम भी ना रख पाये कि आदमखोर बन चुके कुत्तो ने उस मासूम को अपना निवाला बना लिया ऐसा ना था कि मां-बाप या गांव के लोग कुत्तो के इस आंतक से अनजान हो कुत्तो के आंतक को जानते हुये ग्रामीण लाठी-डण्डो के साथ पहरा दे रहे थे बावजूद इसके घर के बाहर पहरा दे रहे लोगो को चकमा दिया आदमखोर कुत्तो ने छत के रास्ते आया कुत्ता कब अपने मुंह मे बच्चे को दबाकर ले गया घरवालों को पता ना चला लेकिन एक महिला ने देखा और चिल्ला कर सभी को जगाया कुत्तो का पीछा किया जब तक बच्चे को कुत्ते के मुंह से छुडाया बच्चा मौत की आगोश मे समा चुका था।


आपको बता दे कि बेहट इलाके में कुत्तो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है आज सुबह करीब 3.30 बजे आदमखोर कुत्तो ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है ग्रामीणों के पहरे के बीच छत के रास्ते घर में घुसे आदमखोर कुत्ते ने घर मे अपनी माँ के साथ सो रहे 28 दिन के बच्चे को अपना निवाला बनाकर मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कुत्ते का पीछा कर बच्चे को छुडा तो लिया लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी बताया जा रहा है कि ये बच्चा बडी मन्नतो से 17 साल बाद पैदा हुआ था इतना ही नही बच्चे को जन्म देने वाली माँ जहा दिमागी रूप से कमजोर है तो वही पिता पैर से अपाहिज़ है दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में भी मातम पसरा हुआ है।


आदमखोर कुत्तो के कारण लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ जहा लोगो का गुस्सा फूट रहा है तो वही अधिकारियों की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिल रही है आखिर इतनी बड़ी घटना के बाद भी जिले का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही है मृतकों के घर पहुंची पुलिस ने खानापूर्ति कर अपना काम तो निपटा लिया लेकिन ये नही देखा कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है इसके अलावा जिला प्रशासन से कोई भी अधिकारी मृतकों के घट नही पहुंचे है यहा तक कि वोट मांगने वाले सफेद पोशों तक ने पीड़ितों का हाल नही जाना कुल मिलाकर खाकी,खाफी के साथ साथ तमाम अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से भागते नजर आ रहे है।


रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण