बहराइच:- जनपद बहराइच के जरवल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोहर निवासी हामिद दर्जी / हेतुल्ला के खेत में सुबह लगभग 9:00 बजे के आस पास जंगल से भटकता हुआ एक हिरण पानी की तलाश में परसोहर में बने तालाब के पास पहुंचा, और तभी लगभग एक दर्जन कुत्तों द्वारा उस हिरण पर अचानक हमला करते हुए कुत्तों ने हिरण को नोचना शुरू कर दिया।
इस घटना की जानकारी जैसे ही प्रधान प्रतिनिधि परसोहर रमेश जायसवाल को मिली तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। तथा शोर मचाकर आस पास के ग्रामीणों को इकट्ठा किया। लाठी-डंडों से लैस होकर गांव वाले पहुंचे और कुत्तों को खदेड़ते हुए मारकर भगाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी कुत्तों के हमले में हिरण काफी घायल हो चुका था, तथा धीरे-धीरे सांस चल रही थी। घायल हिरण को तत्काल इलाज की आवश्यकता थी।
इलाज हेतु प्रधान प्रतिनिधि ने 100 नम्बर पुलिस, वन विभाग को सूचित किया। लेकिन एक घंटा बीत जाने के बाद भी वन विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। जिससे हिरण को जान से हाथ धोना पड़ा। इस घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी