इटावा:- जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहकम नगर खेडा में एक जमीनी विवाद के चलते हुई आपसी लडाई में पुलिस ने चार लोगो को पावंद कर एसडीएम की यहा चालान किया है बताते है कि पूरन सिंह पुत्र निरंजन सिंह , हिम्मत सिंह पुत्र नाथूराम निवासीगण मोहकम नगर खेडा थाना जसवंतनगर के अलावा आपसी बिबाद में ही संदीप पुत्र उपदेश कुमार निवासी महलई, देवेन्द्र सिंह उर्फ गुडडू पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मकारा थाना भरर्थना को शांतिभंग के आरोप मे गिरफतार कर चालान किया है
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक