बहराइच:- सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजपुर बनकटी गाँव में एक हत्या का मामला सामने आया हैं । जहाँ पर एक पति ने अपनी पत्नि को पीट पीटकर उसकी हत्या कर डाली।
गाँव निवासी महिला तारावती उम्र 35 वर्ष को कल देर शाम उसके पति रामू ने मामूली कहासुनी को लेकर उसकी पिटाई शुरू कर दी और पीट पीटकर अपनी पत्नि को को मौत के घाट उतार दिया। लगभग 15 घंटे बाद मामला सुजौली पुलिस के संज्ञान में आया तो उप निरीक्षक राजकिशोर व अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पड़ोसियों ने सूचना महिला के मायके पर दी। मौके पर पहुचे महिला के भाई नागेश्वर ने पति समेत दो ननद और उसकी माँ को नामजद किया है। वहीं इस दर्दनाक घटना से महिला के तीन मासूम बाच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी