ग्राम जारीखेड़ा में चोरों ने मचाया ताण्डव


 


इटावा/जसवंतनगरः- थाना क्षेत्र के ग्राम जारीखेडा में दो घरो में चोर खिडकी तोडकर अंदर घुस आये और घर में रखी अलमारियो तथा बख्से के ताले तोडकर उसमें रखे नकदी व लाखो रूपये के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गये घटना की जानकारी गृहस्वामी के सुबह उठने पर हो पाई।


विवरण के अनुसार बीती रात उक्त गांव निवासी संदीप कुमार राजावत पुत्र रामजी राजाबत क्रिकेट मैच देखकर लगभग 11 बजे अपने कमरे में सो गये रात में चोर मैन गेट में पडी जंजीर को तोडकर अंदर घुस आये और कमरे मेलगी खिडकी को तोडकर घर के अंदर घुस आये और सवसे पहले उन्होने बाहर कमरे की अलमारी को खोला इसके बाद दो अन्य कमरो में भी चोर घुसे सभी कमरो में रखी अलमारियो तथा बख्से को आराम से देखा और उसमें रखे जेवरातो को ले गये जो गृहस्वामी की संदीप कुमार तथा उसके भाई अनुजप्रताप की पत्नी शिवानी तथा श्रद्वा, जो पेशे से दांतो की डाकटर है बताया कि इस घटना में 80 हजार रूपये तथा 5 अगूठिया पुरूषो की, 4 अगूठी महिलाओ की, एक गले का सेट, 4 चूडी, 3 चांदी की पायले, एक ब्रासलेट, सोने की चैन, चांदी के बर्तन, आदि लगभग 6 लाख रूपये का सामान चोर चुरा ले गये घटना के समय घर में केवल संदीप कुमार राजावत मौजूद थे बताते है कि संदीप कुमार के पास ट्रक है जिसे चलाकर व्यापार करते है एक अन्य दूसरी घटना में चेर धर्मेन्द्र सिंह पुत्र शरदार सिंह के मकान में जंगला तोडकर घुस गये और उनकी रसोई मे ंरखे डिब्बे में 10 हजार रूपये निकाल ले गये इस घटनाओ की जानकारी 100 नम्वर पुलिस को दी बाद में पुलिस B उपनिरीक्षक संजय सिंह घटनास्थल पर पहुॅचे और उन्होने दोनो घरो में पहुॅचकर जांच पडताल की।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक