घूसखोर लेखपाल दबोचा गया, देखे फोटो


 


आजमगढ़:- केंद्र और यूपी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का लांख दावा करें लेकिन सरकारी कर्मचारी है कि अपने हरकतो से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक लेखपाल को गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने 3 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि सरायमीर थाना क्षेत्र के चकजाफर गांव की रहने वाली महिला उषा देवी शौचालय का निर्माण करा रही थी, विपक्षीयो के कहने पर लेखपाल ने उषादेवी के शौचालय निर्माण का कार्य यह कहते हुए रोक दिया कि जब जमीन की पैमाइश नहीं हो जाता वो निर्माण नहीं करा सकती। 

इस बात की शिकायत पीड़िता उषा देवी ने जिलामुख्यालय आकर सीडीओ से कर दी। सीडीओ ने लेखपाल को ही जांच कर रिर्पोट लगाने के लिए लिख दिया। लेखपाल ने पीड़िता उषा देवी से 5 हजार रूपये की मांग करते हुए कहा कि वो पैसा देगी तो ही उसके पक्ष में वह रिर्पोट लगायेगा।

पीड़िता ने सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल से सम्पर्क कर लेखपाल के घूस मांगने की शिकायत एंटी करप्शन टीम गोरखपुर को की। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने 3 हजार रूपये पर केमिकल लगाकर उषा देवी को दिया और सरायमीर थाना क्षेत्र के पवईलाडपुर बाजार में लेखपाल को पैसे देने के लिए बुलाया। पैसो की लालच में लेखपाल तय जगह पर पहुंचा और उषादेवी ने जैसे ही उसे पैसे दिये वहंा पहले से ही तैनात एंटी करप्शन टीम के सदस्यो ने लेखपाल को धर दबोचा।