गौशाला में मिलने लगा गौवंशो को हरा चारा


 


इटावा:- बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबिया मजरा जैनपुरा में 6 मार्च से 3 बीघा जमीन में बनी गौशाला मैं गौवंश को मिलने लगा हरा चारा जिसकी देखरेख करने वाले दो कर्मचारी और प्रधान पति सुरजेश उर्फ कल्लू और बलराम सिंह जसवंत सिंह कर्मचारी द्वारा बताया मेरी गौशाला में 110 गौवंश है जिन की सेवा करने के लिए प्रधान पति सुबह शाम दोनो टाइम गौवंशो की सेवा करते और गौवंशो के लिए 4 बीघा चरी खेत में करा दी गई है जो गौवंशो को एक टाइम हरा चारा मिल सके और भूसा के लिए 7 सौ कुंटल स्टॉक बना दिया और बाउंड्री के अंदर बनाया गया तालाब जो गौवंश पानी पी सके और प्रधान पति द्वारा गौवंश को एक टाइम नहलाया जाता और प्रधान पति सुरजेश उर्फ कल्लू ने बताया गौशाला में गौवंश की सेवा करता हूं जो मेरे यहां किसी प्रकार की कमी नहीं है मेरे यहां 2 महा बाद गाय दूध देने लगेगी जो हमारे कर्मचारी सेवा करेंगे और दूध को पी सकेंगे बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबिया मजरा जैनपुर में बनी गोशाला जिसमें करीब 110 गोवंश है उनको मिल रहा हरा चारा ग्राम पंचायत चौबिया मजरा जैनपुरा गोवंश -ओं की सेवा कर रहे कर्मचारी प्रधान पति सुरजेश उर्फ कल्लू यादव ग्राम पंचायत चौबिया।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक