गौशाला में बंधी ४ गायों की तड़प-तड़प कर मौत, घटना बनी क्षेत्र में चर्चा का विषय


 


ग्राम प्रधान ने मानवता को किया शर्मसार खण्डहरों में मिले गायों के शव


सचिव और ग्राम प्रधान मिली भगत से कर रहे हैं गायों के चारे का घोटाला


बदायूँ:- आप को बता दे कि नगर पंचायत उसावां के विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बबई भटपुरा के मजरा मिर्जापुर अतिराज में बनी अस्थाई गौशाला में गाय भूख और प्यास से तड़प-तड़प के मर रही हैं। ग्राम प्रधान और सचिव ने गायो को खाने पीने की व्यवस्था के नाम पर केवल दिखावा है। अब तक चार गायों की मृत्यू हो चुकी हैं। प्रशासन को नहीं है कोई भनक| सचिव और ग्राम प्रधान की मिली भगत से सरकार के पैसे का हो रहा है दुरुपयोग ।सचिव व प्रधान ने मरी गाय को खंडर में फिकवाकर मानवता को तार-तार किया।बदायू में चौंका देने वाला मामला आया प्रकाश में जिलाधिकारी के आदेश को ग्राम सचिव व प्रधान ने किया हवा हवाई| अस्थाई गौशाला की व्यवस्था की खुली पोल।


रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता