गम्भीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल प्रशासन ने ई रिक्शा पर किया हाई सेंटर इलाज के लिए रेफर

`


 


अस्पताल में योगी की स्वास्थ्य सेवाएं फेल। गम्भीर रूप से घायल मरीज को नहीं दी गई स्ट्रेचर व एम्बुलेंस की सुविधा।


जिला अस्पताल में घायल को गोद मे लिया घूमता रहा पीड़ित पिता।


स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पर सीएमएस कुर्सी छोड़ कैमरे से भागे।


पीलीभीत:- यूपी के पीलीभीत में योगी की स्वास्थ्य सेवाओ की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जी हां आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि गम्भीर हालत में मरीज को दी जाने वाली इमरजेंसी सेवाओ की दम तोड़ती तस्वीर में नजर आ रही है।


दरअसल थाना सुनगढी क्षेत्र के बरहा गांव में सागर एक सात वर्षीय मासूम को कार सवार ने टक्कर मार दी, जिसको वहां मौजूद 100 डायल पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया । प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टर ने बच्चे की हालत गम्भीर बताते हुए हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया । लेकिन जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओ की इन तस्वीरों ने अस्पताल प्रशासन की स्वास्थ्य सेवओ की पोल खोल कर रख दी।


तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मासूम की बिगड़ी हालत को लेकर उसके पिता गोद मे उठाये काफी देर तक एम्बुलेंस के इंतजार में भटकते रहे लेकिन अस्पताल प्रशासन ने रेफर मरीज के लिए एम्बुलेंस की सुविधा नही दी जिसके कारण मरीज को ई रिक्शा पर ले जाया गया ।


वहीं मौके की सूचना पर आए सांसद प्रतिनिधि स्वामी प्रवक्तानंद ने जिला अस्पताल में मौजूद अव्यवस्था पर नाराजगी व्यवक्त करते हुए अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच करवाकर कार्रवाई की बात कही है। लेकिन अस्पताल में आए बीजेपी के नेता जी भी बच्चे को एम्बुलेंस की सुविधा दिलाने के लिए जरा भी हिम्मत नही जुटा पाए,, हालांकि देखते ही देखते जिला अस्पताल व मौजूद नेता जी की राजनीति भरी नोंक झोंक को दर किनार कर पीड़ित परिवार अपने बच्चे को इलाज के लिए ई रिक्शा पर ही ले जाने को मजबूर होना पड़ा।


रिपोर्टर:- पंकज सिंह