गए थे डूबे युवक की तलाश में, बचा दी महिला की जान


 


लखीमपुर खीरी:- रामापुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रमही पुल पर पानी लेने गए एक युवक की डूबने की सूचना पर तलाश की जा रही थी उसी दौरान एक महिला द्वारा रवही पुल से शारदा नदी में छलांग लगा दी रामापुर पुलिस चौकी की तत्परता व मुख्य आरक्षी हरि प्रकाश ने शारदा नहर में कूदकर सकुशल महिला की जान बचाया व दूसरे युवक की तलाश जारी। 


रिपोर्टर:- अभिषेक कुमार