इटावा/जसवंतनगर:- गांव नगला तौर में गली न बनने व जलनिकासी का प्रबंध न होने के कारण गली में घरो का गंदा पानी भरा हुआ है और पानी जमा होने के कारण आस पास गंदगी फैली हुई है जिसके कारण बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है और प्रधान की तरफ से अब तक इस गली की और कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के प्रधान की लापरवाही या भेदभाव होने के कारण गली का निर्माण कार्य कराया नही गया। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कार्ययोजना में गली निर्माण दिखाकर निर्माणकार्य नही होने से गली बहुत नीचे होने में पानी की निकासी नही रही जिसके कारण गांव की इस गली में जलभराव हो रहा है और गंदगी अधिक फैली होने के कारण अधिकतर लोग बीमार हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के बारे में बीडीपीओ व अन्य प्रशानिक अधिकारियों को अवगत करवा चुके है लेकिन अब इस समस्या को लेकर कोई भी निर्णय नही लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है गांव में बनी सुनील के घर से श्याम बाबू वाल्मीकि के घर तक गली में पानी भरने के कारण लोगों को अपने घरों तक जाने से भारी दिक्कतों से जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है पंचायती विभाग कुभकर्णी निंद में सोया हुआ है कोई अधिकारी ग्रामीणों की सुध नही ले रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है और वर्षा के दिनों में इस गंदगी से भरे पानी की निकासी न होने लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई भी सुध नही ली गई है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक