इटावा/जसवंतनगरः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शराव माफियो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस ने तीन अलग अलग स्थानो से देशी शराब सहित तीन अभियुक्तो को गिरफतार किया है। पुलिस के अनुसार यह अभियान जारी रहेगा।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह गौतम ने तावड तोड दविशे देकर ग्राम नगला चक के मोहर सिंह पुत्र रामप्रसाद को गेट नम्वर 1 के समाने से 26 देशी क्वार्टर सहित गिरफतार किया गया इसी प्रकार उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र ने कंजड कालोनी के समीप से मनोज कंजड पुत्र रामकिशन को 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार किया है। उपनिरीक्षक बनबारी लाल ने केस्त के समीप स्थित काशीराम कालोनी से चन्द्र प्रकाश पुत्र मशीचरन को 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार किया है इन सभी अभियुक्त अवैध शराब को बेचने के लिए ले जाने की फिराक में थे तभी पुलिस को मुखवर के जरिये सूचना मिल थी पुलिस ने तीनो अभियुक्तो का चालान किया है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक