इटावा/जसवंतनगरः- शनिवार सुबह निरीक्षक थाना जसवंतनगर अनिल कुमार के निर्देशन में एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने कस्बे के कोचिंग सेंटरों व विभिन्न बाजार में अभियान चलाया पुलिस को देखकर मचले युवक भाग खडे हुये।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार तथा उपनिरीक्षक अजय यादव, तथा चिन्तन कौशिक महिला सिपाही पूजा तिवारी, रोशनी पाण्डेय, उषा, राधा ओझा को लेकर आज कस्वे के विभिन्न कौचिंग सेट्ररो पर पहुॅचे जहां पर कोचिंग चल रही थी बहां पर उन्होने कौचिग कर रही छात्राओ को बुलाकर उनकी समस्याएं जानी व उनको महिला हेल्पलाइन 1090 , यू पी 100 नंबरों से अवगत कर जागरूक किया गया प्रभारी निरीक्षक कहा कि अगर किसी प्रकार कोई परेशान करता है तो इसकी सूचना दी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुॅचे और समस्या का निदान किया जायेगा।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक