एसएसपी के निर्देश पर चौबिया पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान


 


इटावा:- चौबिया थाना क्षेत्र कर्री चौकी पर एसएस पी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर c o सैफई मस्सा सिंह और एसओ सतीश चंद्र यादव पुलिस बल के साथ चलाया चेकिंग अभियान जिसमें करीब 3000 सम्मन शुल्क वसूले और एक दर्जन चालन किए गए और क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया कर्री से लेकर बीना मार्ग बरालोकपुर क्षेत्र में पैदल गस्त किया और जगह-जगह चेकिंग भी की गई शराब के ठेके जैसे अड्डे पर पुलिस ने जबरदस्त अभियान चलाया ग्रामीणों से पूछताछ भी की गई जिस पर भरोसा दिलाते हुए इस मौके पर सीओ सफाई मस्सा सिंह एस ओ चौबिया सतीश चंद यादव एस आई कर्री चौकी इंचार्ज विवेक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक