इटावा:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित काशीराम आवासीय कॉलोनी में जाकर लोगों से समाज में हो रहे नशे के बारे में वार्तालाप की गई एवं वहां पर रहने वाले लोगों को शिक्षा के माध्यम से नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया गया और नई पीढ़ी के छोटे-छोटे बच्चों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उनके गणित, सामान्य ज्ञान के तथा उनके शिक्षा के माध्यमों के बारे में जानकारी की गई तथा शिक्षा के माध्यम से नशाखोरी से बचने के बारे में बताया गया तथा बताया कि किस प्रकार से हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अधिक से अधिक शिक्षित करके समाज तथा देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं तथा नशाखोरी एवं अपराधों के बारे में जागरूक कर सकते हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा यह बताया गया कि भविष्य में भी नशाखोरी के विरुद्ध इस प्रकार के अभियान पुलिस द्वारा चलाए जाएंगे इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक