इटावा:- जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज शाम को चलाया एंटीरोमियो अभियान, इटावा के एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने, क्षेत्राधिकारी एस एन वैभव पाण्डेय, सिविल लाइन व कोतवाली थाना निरीक्षक, के साथ मिलकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को मद्दे नजर रखते हुए एंटीरोमियो का अभियान महिलाओं फोर्स के साथ मिलकर पुलिस लाइन से लेकर नुमाइश तक पैदल मार्च किया। वहीं इटावा में चल रही ग्रीष्मकालीन नुमाइश मैं जाकर वहां घूम रहे महिलाओं से उनकी सुरक्षा का जायजा लिया और उनको 1090 के बारे में जानकारी प्रदान की । महिला थाना प्रभारी निरीक्षक ने महिलाएं कांस्टेबलों के साथ मिलकर अलग अलग जगह पर जाकर लड़कियों को 1090 के बारे में व खुद की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी भारी पुलिस बल एवं रिक्रूट महिला पुलिस के साथ महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्पलाइन 1090 एवं यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पैदल गस्त का आयोजन किया गया जिसमें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इटावा नुमाइश में घूमकर नुमाइश में आने वाली छोटे बच्चों, युवतियों एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं पुलिस की महिला सुरक्षा से संबंधित योजनाओं महिला हेल्पलाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वाड एवम यूपी 100 के के बारे में अवगत कराया गया।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक