बहराइच:- इलाके में शोक की लहर, ग्राम रुकना पुर में जैसे ही दोनों शव एक साथ पहुंचे वैसे ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई एवं शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
वीरवार फखरपुर थाना क्षेत्र के रुकना पुर में एक साथ पति पत्नी की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गई। आज सुबह रुकना पुर खुर्द के कब्रस्तान में मिट्टी दी गई । बुधवार लखनऊ बहराइच हाइवे के टॉलप्लाज़ा के नजदीक वेगनआर कार व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक सवार अपने घर रुकना पुर से गौसपुर ससुराल जा रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने चपेट में ले लिया टक्कर इतनी भीषण थी कि बाईक सवार नियाज अहमद पुत्र जुगनू उम्र 60 साल , रेशमा पत्नी नियाज अहमद की मौत हो गई बाइक चालक गुफरान उम्र 19 साल घायल हो गए।जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है देर रात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर शव परिजनों को सौंपे गए। एक साथ पति पत्नी की अर्थी उठी तो पूरा इलाका गमगीन हो गया