इटावा/बसरेहर:- विकासखंड क्षेत्र के चौपला पर बने बिजलीघर बरसात के कारण ऐट एंपियर का ट्रांसफार्मर खराब होने से करीब 300 गांव की बिजली हुई गुल वहीं तैनात कर्मचारियों ने बताया सप्लाई चलते समय बरसात होने के कारण मशीन में धुआं निकलने लगा और वह खराब हो गई इसकी सूचना जिले पर उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और 2 दिन के अंदर मशीन सही हो जाएगी।
वहीं चौपला के पास निकला आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे बिजली की तकनीकी खराब होने के कारण सोलर प्लांट का सहारा लेना पड़ रहा है वहीं चौपला पर बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजली ना होने के कारण मरीजों और वहां पर तैनात डॉक्टरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण राजू यादव बरा लोकपुर, मातादीन व्यापार मंडल अध्यक्ष चौपला , गिरीश बाबू, राजेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह निवासी टिसुआ देव ,आदि क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा है चौपला पर बने बिजली पावर हाउस की मशीन को जल्दी ठीक कराया जाए।
वही बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया की चौपला पर बने पावर हाउस पर मशीन खराब हो जाने के कारण क्षेत्र में बिजली नहीं पहुंच पा रही है 2 दिन के अंदर मशीन जल्द ही सही करा दी जाएगी।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक