बिजनौर:- उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चंदक पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर चर्चाओं में है । जहां पर टीकाकरण करने वाली एएनएम अपने ही अधिकारियों के खिलाफ दरी बिछाकर धरने पर बैठ गई। सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । मामला बकाया भुगतान और बिना सूचना के बेहिसाब वेतन में कटौती करने को लेकर बताया जा रहा है । अस्पताल परिसर में धरना दे रही महिला स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि जब तक उनकी बातों को नहीं सुना जाएगा तब तक वह धरना जारी रखेगी । महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने एचआईवी और मलेरिया टेस्ट जांच के बहिष्कार की भी घोषणा की । यह जांचें पुरुष कर्मचारी से कराने की मांग की है जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती जब तक धरना जारी रहेगा।
रिपोर्टर:- लोकेंद्र चौधरी