मेरठ:- मेरठ की जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई लाखों लोगों ने अल्लाह की इबादत में उठाए हाथ। मेरठ डीएम-एसएसपी जामा मस्जिद पहुंचकर नमाजियों से मिले देश के अमन चैन और शांति के लिए की दुआ मांगी , एक दूसरे को गले मिलकर दी ईद की बधाई।,वही दूसरी ओर बड़े बड़े दावे करने वाली मेरठ पुलिस के दावों की धज्जियां उड़ाई जा रही है मेरठ में लोग बाइक से स्टंट करते दिखे ओर एक बाइक पर चार चार लोग बैठकर दुर्घटना को न्यौता दे रहे है और पुलिस मुगदर्शक बनी खड़ी है, वही मेरठ की पुलिस की नाक के नीचे सुबह से ही थाना ब्रह्मपुरी के ठीक सामने सरकारी ठेके पर चोरी से शराब धड़ल्ले से बिक रही है और पुलिस बेखबर
वहीं मेरठ हापुड़ लोकसभा गठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब कुरेशी ने देशवासियों को ईद की बधाई देते हुये 2019 लोकसभा चुनाव में मेरठ के अपनी हार का कारण भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्या योगी आदित्यनाथ ने जान बूझकर मुझे हराया है वरना जनता का प्यार मुझे इतना मिला है कि मुझे सरकार की साजिस के तहत हरा दिया गया।
रिपोर्टर:- मुकेश ठाकुर