दुर्घटना में घायलों की मदद को 108 एंबुलेंस से पहले पहुंचे जिलाधिकारी




 


पीलीभीत/पूरनपुर:- वर्तमान में प्रखर कार्यप्रणाली को लेकर जनपद पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव खासा चर्चा में बने हुए हैं, सड़क दुर्घटनाओं को लेकर उन्होंने हाल ही में पूरे जनपद में बाइक चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को पेट्रोल पंप पर ईंधन ना देने का आदेश दिया है जोकि 14 जून से जनपद में लागू किया जा रहा है।


गुरुवार को अचानक एक सड़क दुर्घटना के बाद जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर सुपर हीरो बनकर उभरे। खुटार हाईवे पर एक ट्रक व इनोवा गाड़ी में टक्कर हो जाने से करीब 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। हाईवे पर चीख-पुकार के बीच पहुंचे जिला अधिकारी ने 108 एंबुलेंस आने का इंतजार नहीं किया और तत्काल अपनी गाड़ी से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। हादसे के दौरान अस्पताल से लिए गए फोटो में जिला अधिकारी को घायलों के साथ देख कर अफरा तफरी के बीच स्थानीय अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। बताया जाता है कि इनोवा गाड़ी पलिया से चलकर पीलीभीत रूट जा रही थी इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गई। वहीं, उधर से गुजर रहे जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने घायलों को बिना देर किए सीएचसी पूरनपुर पहुंचा कर मानवता की मिसाल पेश की। लेकिन दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पीहू नामक 5 वर्षीय बालिका की अस्पताल आते-आते दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति को अधिक चोट आने पर जिला अस्पताल पीलीभीत रेफर भी किया गया है। दुर्घटना का शिकार हुए लोग हरियाणा, जिला सिरसा के आदर्श नगर के रहने वाले हैं। गाड़ी में हरीश मेहता, सपना, पीहू सहित पांच लोग सवार थे। दर्दनाक हादसे के बाद पूरे परिवार की खुशियां उजड़ सी गई और अस्पताल का इमरजेंसी रूम चीख-पुकार से कराह उठा। उधर, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।


रिपोर्टर:- हिमांशु प्रताप सिंह