दो पक्षों में चले लाठी डंडे जिसमें हुये दो लोग घायल


 


इटावा/जसवंतनगरः- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मिरखपुरपुठिया में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड गये इस मामले में पुलिस ने 3 लोगो को गिरफतार करते हुये शांतिभंग करने के आरोप मे गिरफतार कर चालान किया है।


उक्त गांव निवासी देवदत्त ने रिपेर्ट दर्ज कराई कि बुधवार की सांयकाल बह अपने भाईश्रीनिवास के साथ दावत खाने जा रहे थे जब हम गांव के तिराहे पर पहुॅचे तो हमारे गांव के राजेन्द्र , हृदेश तथा सर्वेश पुत्रगण रघुबीर, जो हाथ में लाठी डंडा लिये हुये थे मिले और गालीग गलौज करते हुये बोले कि साले तू बहुत नेता बनता है और हम दोनो भाईयो पर पथराव किया और मारने पीटने लगे घटना की खवर मिलते ही आसपास के लोग आ गये जिन्होने किसी तरह मामला रफादफा कर दिया इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने तीनो लोगो को पकडकर थाने ले आई और शांतिभंग के आरोप में चालान किया है।


रिपोर्टर:-सुबोध पाठक