संभल:- उत्तरप्रदेश के संभल जनपद की चंदौसी में रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने आये डॉ बर्क़ का बड़ा बयान,देश की आजादी में संघ का कोई सहयोग नहीं।
इस समय देश भर में रोजा इफ्तार पार्टिओ की धूम मची हुई हैं।कल जुम्मा अलविदा की नमाज होने के बाद आज संभल जनपद की चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संभल लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ के लिये एक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी में मुस्लिम देश भक्तों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था जबकि देश की आजादी में संघ का कोई भी सहयोग नहीं था वहीं लोकसभाचुनाव में गठबंधन की आशानुरूप परिणाम नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव भी हिन्दू-मुस्लिम का हुआ।जिसकी वजह से हिन्दू मतदाताओं का वोट गठबंधन को नहीं मिला।वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. कृष्ण रेड्डी द्वारा आतंकवादियों के लिए हैदराबाद सबसे सुरक्षित जगह है के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब आप उनसे ही लीजिये जिन्होंने यह बयान दिया है।
रिपोर्टर:- सरफ़राज़ अंसारी