दीपा पत्नी धर्मराज ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली


 


बहराइच:- बहराइच केफखरपुर थाना बौंडी क्षेत्र ग्राम सभा ढखेरवा के मजरा नत्थूपुर में बीती रात दीपा पत्नी धर्मराज 30 वर्ष अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


जानकारी के मुताबिक दीपा की शादी 4 वर्ष पूर्व धर्मराज पुत्र काली प्रसाद ग्राम सभा ढखेरवा के मजरा नत्थूपुर के साथ हुई थी।मृतका के कोई आल औलाद नहीं थी।परिवार के लोगों ने बताया कि औलाद न होने के कारण दीपा टेंशन में रहती थी।जिसके कारण बीती रात उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका के पिता ने थाने पर तहरीर दी है। मौके पर पुलिस पहुंच कर लाश को सील कर के पोस्टमार्टम के भेज दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि जाँच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।


रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी