इटावा:- जसवन्तनगर थाना कस्बा क्षेत्र में डीजीपी के आदेशानुसार जसवन्तनगर क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह जसवन्तनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ जसवन्तनगर कस्वा में पैदल गस्त की।और आम जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाया।बाजार में जगह-जगह रुककर क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने आम जनता से बात की और उनसे कस्बे में कानून व्यवस्था के बारे में पूछा। जसवन्तनगर क्षेत्राधिकारी ने बताया उत्तर प्रदेश के डीजीपी के आदेश के अनुसार क्षेत्र के मुख्य बाजार व पब्लिक प्लेस महिला वाजार प्रदर्शनी पर पैदल गस्त कर लोगों को उनकी सुरक्षा का एहसास दिलाएं कि उनको लगे कि पुलिस उनके साथ हैं समस्त फोर्स कस्बा जसवंतनगर में पैदल गश्त की गई इस दौरान अतिक्रमण , तेज बाइक चालक पुलिस के निशाने पर रहे इस दौरान पड़ावमंडी , कटराखूब चंद , लौहामंडी , सर्राफा मार्केट व मुख्य बाजार होते हुए NH 2 तक गस्त की गई इस मौके पर वरिष्ट उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह तालान, मुकेश चौहान,उपनिरीक्षक महेन्द्र गौतम, संजय सिंह, मनोज कुमार, चिन्तन कौशिक आदि रहे।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक