लखीमपुर खीरी:- 17 जून 2019। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शैक्षिक सत्र-2019-20 निःशुल्क यूनीफार्म वितरण हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद स्तरीय समिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि निःशुल्क यूनीफार्म वितरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नही किया जाये। सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनीफार्म, जूता-मोजा और किताबें समय से उपलब्ध करायी जायें। स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाये कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित नही होना चाहिए। विद्यालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः शिक्षक विद्यालय समय पर पहुंचे और शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन के लिए अपना पूर्ण योगदान दें विद्यालयों में स्वच्छता साज सजावट व युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन ने कहा कि विद्यालय प्रबन्ध समिति यूनीफार्म की सिलाई के लिए क्षेत्र में उपलब्ध स्वयं सहायता समूह/महिला समूह/स्थानीय दर्जी की सेवा ले सकती है। विद्यालय प्रबन्ध समिति यह सुनिश्चित करेगी कि निःशुल्क यूनीफार्म हेतु प्रत्येक बच्चे का नाप लिया जाय एवं उसका विवरण अभिलेख के रूप में विद्यालय में उपलब्ध रहे। साथ ही साथ समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि बच्चे का यूनीफार्म अनुमोदित सैम्पल तथा बच्चों के नाप के अनुरूप ही हो। लगभग दो लाख यूनीफार्म स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार कराया जाये।
बैठक का प्रारम्भ करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने बताया कि निःशुल्क यूनीफार्म का वितरण शैक्षिक सत्र-2019-20 में जनपद में संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक, राजकीय एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्यनरत सभी बालिकाओं (के0जी0बी0वी0 सहित) अनुसूचित जाति के बालकों, अनुसूचित जनजाति के बालकों, गरीबी रेखा के नीचे के परिवार के बालकों, हेतु समग्र शिक्षा अभियान द्वारा व्यय वहन करने का प्रावधान किया गया है। शासन के निर्देशानुसार टेक्सटाइल्स कमेटी (वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार) मुम्बई द्वारा निर्धारित विशिष्टियों व मानको का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। स्काउड/गाइड के छात्रों-छात्राओं को 02 सेट यूनीफार्म में से 01 सेट यूनीफार्म स्काउड/गाइड की निर्धारित यूनीफार्म के रूप में दी जायेगी। प्रति यूनीफार्म की दर रू0 300/-स्वीकृत है, अर्थात 02 सेट यूनीफार्म हेतु कुल रू0 300 ग 2 = 600/- अनुमन्य है। स्कूल यूनीफार्म की क्रय-आपूर्ति विद्यालय स्तर पर किये जाने के निर्देश हैं। निर्धारित विशिष्टियांे की पोस्ट डिलीवरी टेस्टिंग के लिए जनपद स्तर पर रैनडम आधार पर नमूनों की जाॅच शिक्षा निदेशक, बेसिक द्वारा निर्धारित टेस्टिग एजेन्सी से करायी जायेगी। जनपदों को उनकी वार्षिक कार्ययेाजना एवं बजट 2019-20 के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि की 75 प्रतिशत धनराशि प्रथम किश्त के रूप में विद्यालय प्रबन्ध समिति के खाते में हस्तान्तरित की जायेगी। जनपद स्तरीय समिति सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा निर्धारित रंग की गुणवत्तापूर्ण यूनीफार्म के समयबद्ध वितरण के अनुश्रवण के लिये उत्तरदायी होगी। समिति यह सुनिश्चित करेगी कि निःशुल्क यूनिफार्म का वितरण विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यम से दिनांक 01 जुलाई 2019 से प्रारम्भ होकर दिनांक 15 जुलाई 2019 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है। 'जनपद स्तरीय समिति' जनपद के समस्त विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा सचिव को विकास खण्ड स्तर पर निःशुल्क यूनीफार्म के वितरण से संबंधित प्रक्रिया तथा वित्तीय एवं प्रशासनिक नियमों की जानकारी देने हेतु प्रभारी अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी महोदय की अनुमति से बैठक का समापन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और अधिक ऊर्जा साथ काम करते हुए और बेहतर बनाने का प्रयास निरन्तर जारी रहेगा। बैठक में आये हुए समस्त सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0के0 जायसवाल, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, डायट प्रवक्ता श्रीकान्त मिश्रा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान खीरी उपस्थिति रहे।
रिपोर्टर:- अरविन्द कुमार