दरवाजे पर शराब निकालनें और पीनें से मना करनें पर दबंगों ने की फायरिंग।


 



टिक टाॅक के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक पीड़ित शिकायतकर्ता के घर के बाहर नाजायज हथियार लहराकर की गई खुलेआम फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल।


शाहजहाँपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर क्षेत्र के थाना सेहरामऊ दक्षिणी के एक गाँव में शराब माफियाओं द्वारा खुलेआम तमंचे लहरानें का मामला सामने आया है|जहाँ शराब माफिआओं के हौसले इतनें बुलंद है|किसी व्यक्ति द्वारा अगर पुलिस से कोई शिकायत करता है। तो शराब माफियां उसके घर के बाहर नाजायज हथियार लहराकर फायरिंग कर लोगों के बीच दहशत फैलाने का काम करते है। अहम बात यह है| कि जिला शाहजहाँपुर में अपराधियों के हौसले इस तरह से बुलंद हैं। कि पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हाेता नजर आ रहा है।


घटना सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के ग्राम नागरपाल का है|जहां पीड़ित का उक्त दबंगो से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। जहाँ पीड़ित मकान की सफाई करनें के लिए अपनी माँ के साथ गांव गया था जहाँ कच्ची शराब घर के के सामने पीने से मना करने पर उक्त दबंगो ने जमकर पीटा और जमकर खुलेआम अवैध असलाहों से लैस होकर फायरिंग की हैं। जहाँ पीड़ित और ग्रामीण दहशत में है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना भी दी लेकिन सूचना मिलनें के बाद भी थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर की बात मौके पर झांकने भी नही पहुंची है। शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद भी शाहजहांपुर की पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना ताे दूर की बात अपराधियों को पूरी तरह से संरक्षण दिए हुए हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। कि आराेपी खुलेआम नाजायज हथियारों का प्रदर्शन कर गाँव में नंगा नाच कर रहे हैं|लेकिन इस सबके बावजूद भी सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस और एसपी शाहजहाँपुर ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।



क्या यही है। योगी का इंसाफ जहाँ पीड़िता शशि राठौर आज अपनें बेटे के साथ जब एसपी आफिस एसपी में एसपी को शिकायत करनें के लिए आई तो एसपी से जब मुलाकात नहीं हो सकी तो पीड़ित संजीव राठौर ने बताया कि मुझे उक्त दबंगो से खतरा बना हुआ है। और खतरे के बावजूद पुलिस मेरी कोई भी सुरक्षा नहीं कर रही है|अब ऐसे में सवाल उठता है|कि आरोपी बाहर खुलेआम घूम रहे हैं|और पीड़ित न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है।