दातागंज सीओ सतेंद्र कुमार सिंह की मेहनत लाई रंग,मिला खोया हुआ बच्चा 


 


बदायूँ:- दातागंज सी.ओ. सतेन्द्र कुमार सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक सराहनीय प्रयास, 01 माह से गायब 06 वर्षीय बच्चे को उसके बिछडे परिवार वालों से मिलवाकर उसके व परिवार के जीवन को खुसियों की सौगात दी


एक गैर सरकारी संगठन (एन0जी0ओ0) संस्था सांई कृपा होम नोएडा द्वारा क्षेत्राधिकारी दातागंज श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह को फोन पर सूचना दी गयी कि हमारे पास एक 06 वर्षीय बच्चा है जो कि अपना नाम अमन पुत्र आसिफ एवं पता पूछने पर दातागंज जिला बदायूं बता रहा है साथ ही व्हाट्सअप द्वारा बच्चे का फोटो भी भेजा गया। इस सूचना के विवरण पर क्षेत्राधिकारी दातागंज द्वारा त्वरित ही उक्त बच्चे के परिवारीजनों का पता लगाने हेतु प्रयास करते हुए बच्चे का विवरण व फोटो व्यक्तिगत तौर पर तथा बदायूं पुलिस के व्हाट्सअप ग्रुप एवं समस्त डिजिटल वालंटियर ग्रुप में भेजा गया जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 25.06.2019 को एक व्यक्ति द्वारा फोन कर बताया गया इस बच्चे के परिजन करीब 10 वर्ष पूर्व दातागंज में रहते थे जो कि अब गाजियाबाद के इंदिरा पुरम में कहीं रहते है । वहां के स्थानीय थाना इंदिरा पुरम गाजियाबाद से जानकारी प्राप्त की गयी तो बताया गया कि उक्त बच्चा 01 महीना पूर्व गायब हो गया था जिसकी गुमशुदगी दर्ज करवायी गयी थी । बच्चे के परिजन इंदिरा पुरम में स्वर्ण जयंती पार्क के पास एक बस्ती में रहते हैं। माता सायरा की मृत्यू हो चुकी है एवं पिता मोहम्मद मिंया नशे का आदी है।बच्चे के परिजनों तक सूचना पहुंचाये जाने पर उसकी दादी हाजरा पत्नी नूर मोहम्मद निवासी वार्ड नं0 4 खोब्जा नगर थाना दातागंज जनपद बदायूं हाल पता इन्दिरा पुरम गाजियाबाद द्वारा एन0जी0ओ0 संस्था सांई कृपा होम नोएडा पहुंचकर बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में लिया गया । बच्चे को सकुशल पाकर दादी हाजरा उपरोक्त एवं बच्चे के चाचा गुड्डू द्वारा क्षेत्राधिकारी दातागंज के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया। इसके अलावा जो भी क्षेत्राधिकारी दातागंज के इस प्रसंसनीय कार्य को सुनता है तो सुनते ही उन्हें व उनके परिवार को भरपूर दुआयें दे रहे है।
रिपोर्टर:-मनोज कुमार तहसील