दातागंज नगर पालिका की बोर्ड की बैठक हुई संपन्न


 


बदायूँ:- नगर पालिका दातागंज में आज बोर्ड की बैठक संपन्न हुई बैठक में पार्किंग ठेका समाप्त किया गया, मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों के लिए ओपन जिम का प्रस्ताव, गरीब कन्याओं को सिलाई कढ़ाई केंद्र की स्थापना, शब रखने हेतु दो फ्रीजर, दातागंज के लिए वाईफाई फ्री करने का प्रस्ताव भी रखा गया इसके अलावा भी नगर के सौन्दर्य करण हेतु तमाम प्रस्ताव करे गये। वैठक में चेयरमैन आकाश वर्मा ने जानकारी दी कि नगर की समस्याओं हेतु जल्द ही टोल फ्री नं. लांच किया जायेगा इस मौके पर सुरेश माथुर, मीरा देवी, राघवेंद्र मिश्रा, सुमित सिंह (सोनू), संतोष यादव, मंजू रानी, संजीव कुमार, मुनीष गुप्ता, दुर्गपाल राठौर, वाहिद भाई, केशव गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, शोएब अंसारी,एम फ़ीरोज़, तारा बेगम, प्रभा मिश्रा, संजीव गुप्ता, रीना सिंह, नगीना बेगम आदि सभासद उपस्थित रहे।


संवाददाता:- मनोज कुमार