बदायूँ:- आज दातागंज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस। दातागंज में जूनियर हाई स्कूल व देवचरी वाले आश्रम में मनाया गया योगा दिवस। योग दिवस में एसडीम कुंवरबहादुर सिंह, सी.ओ.सत्येंद्र कुमार सिंह विधायक रजीव कुमार सिंह, नगर चेयरमैन आकाश वर्मा, डॉक्टर देवेंद्र, अध्यापक जसवीर सिंह, कवित्री गीतांजलि सक्सेना (तहसील प्रशिक्षका योगा दातागंज), तेजपाल सागर, ज्ञानेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता, संतोष यादव, संजीव गुप्ता, केशव गुप्ता, धर्मेंद्र कश्यप, प्रेमपाल सिंह तोमर, विजय कुमार सिंह फरहत भाई, अनूप गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, श्रीनिवास सैनी, बृजेश कश्यप, आदि लोग एवं गंगोला कॉलेज के प्रिंसिपल रामलड़ैते जी अपने पूरे स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। योग संचालक योगाचार्य कृष्ण लाल आर्य रहे।
रिपोर्टर:- मनोज कुमार