दातागंज में कर्मचारियों को ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन की दी गयी जानकारी


 


बदायू:-  कार्यालय नगर पालिका परिषद दातागंज में स्‍वच्‍छ भारत मिशन के अन्‍तर्गत ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन एवं ओडीएफ प्‍लस हेतु समस्‍त सफाई कर्मचारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयाा कार्यशाला की अध्‍यक्षता श्री धमेन्‍द्र वर्मा जी जिला सम्‍यन्‍वक एवं श्री विकास सक्सेना जी जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्‍वच्‍छ भारत मिशन द्वारा संयुक्‍त रूप से किया गयाा साथ ही अधिशासी अधिकारी श्री भूपराम वर्मा जी एव अध्यक्ष , श्री आकाश वर्मा जी द्वारा भी कर्मचारियों को ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन की जानकारी दी गयी श्री आकाश वर्मा ने कहा वोर्ड के सभी सभासदों के साथ हर वार्ड में जाकर करेंगे लोगों को जागरूक। कार्यशाला मे ज्ञानेन्द्र सिंह, सुरेश माथुर, परमेश्वरी दयाल, संतोष यादव, मुनीश गुप्ता, दुर्गपाल राठौर, केशव गुप्ता, संजीव गुप्ता, सुनील मिश्रा, डा. पप्पू जी, आदि सभासद एवं जितेंद्र वाल्मीकि, अशोक वाल्मीकि, कल्लू वाल्मीकि आदि कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे। 


रिपोर्टर:- मनोज कुमार दातागंज