बदायूँ:- आज दातागंज में सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ समारोह में 67 लोगों का विवाह कराया गया जो कि दातागंज ब्लाक, समरेर ब्लाक, उसावा ब्लाक आदि जगहों के दंपति जोड़ों ने भाग लिया जिसमें 60 लोगों का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। व 7 जोड़ों का इस्लामिक रीति रिवाज के साथ निकाह संपन्न हुआ समारोह में दहेज के रूप में वैवाहिक जोड़ों को एक गद्दा, एक डिनर सेट, वर्तन, एक अटैची, एक सीलिंग फैन, आदि कई वस्तुयें उपहार में दी गई इसके अलावा व्यापार मंडल की कमेटी की ओर से पांच - पांच बर्तन भेंट किए गए। भोजन की भी अच्छी व्यवस्था थी कई विवाहित जोड़े खुशी में झूमते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए भी दिखे । समारोह में मा. राजीव कुमार सिंह विधायक दातागंज, आकाश वर्मा चेयरमैन दातागंज, धीरेन्द्र गुप्ता चेयरमैन उसावां, अशोक कुमार त्रिपाठी एस.एस.पी. बदायूं, दिनेश कुमार सिंह डी.एम. बदायूं, कुंवर बहादुर सिंह एस.डी.एम., सत्येंद्र कुमार सिंह, सी.ओ., जीतेश वर्मा नयावतहसीलदार, गोविंद सिंह थाना प्रभारी दातागंज सहित राणा प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, विनोद अग्रवाल, रवि गुप्ता, संगम वर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह सुनील मिश्रा राघवेंद्र मिश्रा, दुर्गपाल राठौर, तेजपाल सागर, शोयव भाई, वाहिद भाई, नारायण गुप्ता, गौरव गुप्ता, ठा. मोनू सिंह, वरुण गुप्ता, मनी गुप्ता, अग्रवीर गुर्जर आदि लोगों ने वैवाहिक दंपति जोड़ों को अपना शुभ आशीष प्रदान कर जीवन की अच्छी शुरुआत करने की कांमना की।
रिपोर्टर:- मनोज कुमार गुप्ता