छात्रों की सुरक्षा में फिर वही भारी चूक


 


लखीमपुर खीरी:- जी हां यहां आए दिन सुर्खियों में रहने लगा है लखीमपुर खीरी का राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कहीं छात्रों के खाने में छिपकली का पाया जाना तो कहीं कॉलेज हॉस्टल से छात्र का गायब होना तो वही कॉलेज कैंपस के अंदर छात्र का सर्पदंश होना यह साफ साफ जाहिर होता है कि राजकीय पॉलिटेक्निक लखीमपुर खीरी के हॉस्टल में अध्ययनरत छात्र अपने आप को कितना महफूज समझते हैं आपको बताते चलें कि कंप्यूटर साइंस के द्वितीय वषीय एक छात्र कोआज शाम 8:00 बजे सर्प ने डस लिया वही उसकी हालत को बिगड़ता देख आनन-फानन में छात्र को कालेज प्रशासन ने जिला अस्पताल मे भती कराया तो वही डॉक्टरों ने छात्र का इलाज कर उसे खतरे से बाहर होना बताया है।


आखिर अब सवाल उठता है कि कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा के बीच यह भारी चूक आखिर किसकी लापरवाही से हो रही है आखिर इसका जिम्मेदार कौन ?क्या यूं ही इसी तरह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहेगा।


रिपोर्टर:- अभिषेक कुमार