चन्दौसी पालिका ने पॉलीथीन की धड़पकड़ को लेकर दुकानों को किया चेक।


 


सम्भल:- सम्भल के चन्दौसी मे शासन और प्रशासन के आदेश के बावजूद पॉलीथीन की बिक्री पर अंकुश नहीं लग सका है। खुलेआम पॉलीथीन का प्रयोग किया जा है। पॉलीथीन से पर्यावरण दूषित हो रहा है। नाले और नालियां चोक हो जाते हैं। नगर पालिका परिषद ने प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को साथ लेकर नगर में पॉलीथीन जब्त अभियान चलाया। ताबड़तोड़ दुकानों पर छापेमारी की। लग भाग 8से 10 किलो से पॉलीथीन जब्त कर दुकानदारों को आगे से पॉलीथीन का प्रयोग करने पर कार्रवाई की नसीहत दी। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।अभियान की शुरुआत बड़े बाजार से की गई। फड़ियाई बाजार होते हुए ब्रह्म बाजार तक एक-एक दुकान पर छापेमारी की। जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। हालांकि छापेमारी की सूचना मिलने पर कई दुकानदारों ने अपनी दुकान से पॉलीथीन हटा दी।और कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग गए। टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 8से 10 किलो पॉलीथीन जब्त की। साथ ही नसीहत दी कि अभियान जारी रहेगा। यदि दुबारा पॉलीथीन दुकान में पायी गई तो सख्ती से पेश आया जाएगा।


रिपोर्टर:- सरफ़राज़ अन्सारी