चलती हुई संदिग्ध कार में लगी आग, कार पर इस्तेमाल हो रहा था बाइक का नंबर, जांच में जुटी पुलिस


 


रूड़की:- कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर चौक के पास एक चलती कार में अचानक से आग लग गई गनीमत रही की कार सवार सभी लोग समय रहते कार से निकल गए चलती कार में आग लगने की सुचना फायर ब्रिगेड को लगी तो भगवानपुर फायर ब्रिगेड टीम तुरंत ही मौके पर पहुँच गई और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया हैरानी की बात यह रही की काफी तलाश के बाद भी कार का स्वामी या कार सवार लोग नहीं मिल पाए पुलिस अब कार को संदिग्ध मान कर चल रही है पुलिस ने कार के नम्बर की जांच की तो जानकारी मिली की कार पर बाइक का नंबर इस्तेमाल किया जा रहा था।


घटना करीब शाम पांच बजे की है कार हरिद्वार की तरफ से भगवानपुर की ओर रही थी जानकारी मिली है की कार में कुछ लोग सवार थे कार में अचानक ही चलते हुए आग लग गई कार सवार सभी लोग कार से समय रहते निकल गए और आग लगने के बाद वहाँ से फरार हो गए किसी ने आग लगने की सुचना भगवानपुर फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया लेकिन काफी तलाश के बाद भी कार किसकी है और कार में कौन लोग सवार थे इसका पता नहीं चल पाया है कार की नंबर प्लेट के जरिये कार स्वामी का पता लगाने की कोशिश की गई लेकिन कार पर लगा नंबर किसी बाइक का निकला है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता