रूड़की – खानपुर विधानसभा से भाजपा विधायक कुंअर प्रणव सिंह चैम्पियन को भाजपा ने गलत गतिविधियों के चलते टीम महीने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है इतना ही नहीं उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने उन्हें एक नोटिस भी जारी किया है जिसका जवाब उन्हें 10 दिन के अंदर देना पड़ेगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने खटाना बुलेटिन से हुई बातचीत में बताया की चैम्पियन के द्वारा की जा रही कुछ गलत गतिविधियों जिनमे मुख्य दिल्ली में पत्रकार के साथ हुए विवाद के चलते उन्हें भाजपा से तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है अब तीन महीने तक चैम्पियन पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता