बिजनौर:- जनपद के नेहरू बाल स्टेडियम में आज पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन किया गया। इस अवसर में जनपद बिजनौर के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संस्थाओं द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इनमें मुख्य रूप से नेहरू स्टेडियम,बिजनौर तहसील, बिजनौर राजकीय इंटर कॉलेज और अन्य जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बिजनौर के नेहरू स्टेडियम में आज पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित बिजनौर जनपद के बीजेपी विधायकों सहित डीएम और एसपी ने इस योग दिवस में भाग लिया। इस योग में विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। इस योग दिवस पर तकरीबन 1600 से 2000 लोगों ने शामिल होकर योग किया। सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग दिवस को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अबकी बार यह पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगो को स्वस्थ बनाने के लिए 21 जून को योग दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन देश ही नहीं बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय देशो में योग दिवस का आयोजन हो रहा है।
रिपोर्टर:- लोकेन्द्र चौधरी