टेंक मे डुबने से मरे बन्दर।
विधुत विभाग के पानी के टेेंक मे मरे पडे है बन्दर।
बन्दरो के मरने से आस पास के ईलाके मे आ रही है बदबू।
अलीगढ:- नगर के पलवल रोड स्थित अनाज मण्डी गेट से आगे स्थित 132 के.वी विजली घर पर बने विधुत मशिनो के लिये पानी के टेंक मे गिरे आधा दर्जन बन्दर, पानी के टेंक मे बन्दर गिरने से हुयी बन्दर की मौत, लापरबाह विधुत विभाग के कर्मी टेंक को देखते भी नही।
132 के.वी के विजली घर पर विधुत मशिनो को गर्म होने पर ठंडा करने के लिये 30 फुट गहरा पानी का टेंक बनाया गया है। जिसके द्वारा विधुत की गर्म मशिनो को फुआरे के माध्यम से उन्हे ठंडा किया जाता है। टेेंक मे बन्दरो के द्वारा पानी को पि लिया गया। टेंक से पानी पिने से आधा दर्जन बन्दर टेंक के अन्दर ही फसे रह गये। और टेंक के अन्दर आधा दर्जनो बन्दरो की मौत हो गयी। विजली घर के टेंक मे बन्दर के मरने के बाद आस पास के ईलाके मे बदबू आ रही है। विजली बिभाग का इस ओर कोई ध्यान नही है।
132 के.वी के अधिशासी अभिंयता जी.सी सिह के द्वारा बताया गया की 132 के.वी बिजली घर के अन्दर हमारी अनुमती के बगेर कोई मीडिया कर्मी या अन्य व्यक्ती अन्दर प्रवेश नही कर सकता। बन्दरो के मरने का मामला विजली घर पर कोई नया नही है। पूर्व मे भी पानी के टंेक मे बन्दर मरते रहे है। अब बन्दरो के मरने का फोटो मीडिया तक पहुॅच गया है तो मामला तुल पकड रहा है। विजली घर के अन्दर बिना अनुमती के प्रवेश करने बाले के व्यक्तीओं के विरुध मुकद्वमा दर्ज करने की कार्यबाही की जायेगी।
सीओ संजीव कुमार दीक्षित का कहना की मामले पर सज्ञान लेते हुये 132 के.वी विजली घर पर तुरन्त पुलिस को भेज कर मामले की जाॅच करायी जा रही है। और विजली घर पर पानी के टंेक मे बन्दर मरे हुये पाये जाते है तो सम्बधित बिभाग के विरुध पुलिस की ओर से कार्यबाही की जायेगी।
एस.डी.ओ सुशील कुमार का कहना है की हमारे यहा बन्दरो के मरने का कोई प्रकरण नही है। सब कुछ ठिक चल रहा है।
रिपोर्टर:- लक्ष्मन सिह राघव