बिजली के शॉर्ट सर्किट से गरीब परिवार की झोपड़ी जली


 


इटावा:- जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम परसौआ में एक किसान की झोपडी में बिजली की सोर्टशर्किट से अचानक आग लग गई जिससे उसमें बधी एक भैस,दो गाय, तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया तथा एक लडकी के हाथ भी झुलस गये।


विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी रामभरौसे के घर में बुधवार की दोपहर अचानक झोपडी के उपर लगे खम्बे मे तार आपस में भीड गये जिसकी चिंगारी झोपडी के उपर बैठ गई जिससे झोपडी में आग लग गई इस भीषण गर्मी में आग बेकाबू हो गई और जब तक झोपडी मे पहुॅचकर आग को बुझाने का प्रयास किया तब तक उसमे बध्ां भैस, गाय, एक बालिका राधा के हाथ झुलस गये ग्रामीणो ने समर चलाकर आग पर काबू पा लिया इस घटना में किसान का लगभग 50 हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक